उपलब्धि / कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 में 50+ की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज

उपलब्धि / कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 में 50+ की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज



 


भारत ने बुधवार को मोहाली में खेले गए तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के बाद कोहली का टी-20 में औसत 50.85 का हो गया। वे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50+ औसत है। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 53.14 और वनडे में 60.31 की औसत से रन बनाए।


कोहली का टी-20 में औसत 50.85 का है, लेकिन रन चेज में उनका औसत बढ़ जाता है। उन्होंने 66 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान 30 बार उन्हें रन चेज का मौका मिला। कोहली ने 15 अर्धशतकों की मदद से 1381 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 81.23 का रहा। वनडे में उन्होंने 131 पारियों में रन चेज किए। 68.50 की औसत से 6850 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 26 शतक और 30 अर्धशतक लगाए।